विभाजन विभीषिका पीड़ित परिवारों के बुजुर्गों का किया सम्मान

काशीपुर। नगर निगम पहुंचे विभाजन विभीषिका पीड़ित परिवारों के बुजुर्गों का महापौर दीपक बाली ने सम्मान किया और देश की आजादी में दिए गए उनके परिवारों के महान योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। वही 1947 विभाजन विभीषिका के पीड़ित इन परिवारों के गढ़ीनेगी क्षेत्र से आए इन बुजुर्गों ने भी महापौर दीपक बाली का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महापौर ने शानदार कार्यक्रम आयोजित कर विभीषिका पीड़ितों को जो सम्मान दिया उसे हम कभी नहीं भूल सकते। इन्होंने महापौर को अपना आशीर्वाद भी दिया। इन बुजुर्गों में पहलवान चंद वर्मा बाबूराम बाठला सुरेंद्र चराया आदि रहे जिनके साथ सचिन बाढला पुनीत बाढला मुकेश चावला सौरभ बाढला आदि भी थे। वहीं दूसरी ओर नगर निगम कार्यालय पहुंचे जसपुर ब्लॉक क्षेत्र के अध्यक्ष प्रधान संघ गुरमेज सिंह, महामंत्री प्रधान संघ मोहम्मद दानिश, उपाध्यक्ष प्रधान संघ आशीष चौहान, ग्राम प्रधान किलावली किशोर कुमार, ग्राम प्रधान बाँसखेड़ा खुर्द श्री बोरा का महापौर ने स्वागत किया और उनके सफल राजनीतिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment