प्रदेश की 7500 ग्राम पंचायतों में लगेगी स्वास्थ्य चौपाल, 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा विशेष अभियान – 24 तरह की निशुल्क जांच और रक्तदान शिविर होंगे आयोजित

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष पहल की है। प्रदेश की 7500 ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वास्थ्य चौपाल अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें लोगों को 24 तरह की गैरसंचारी रोगों की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर की जाएगी। अभियान का समापन 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शिविरों में न केवल बीमारियों की जांच होगी बल्कि मरीजों को दवाइयां भी दी जाएंगी। साथ ही टीबी के मरीजों की जांच कर उन्हें चिह्नित किया जाएगा, ताकि उनका समय पर उपचार सुनिश्चित हो सके।इसके अलावा, इस विशेष अभियान के दौरान बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। सरकार ने एक लाख यूनिट रक्त एकत्र करने और पांच लाख नए रक्तदाताओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रक्तदान को जनआंदोलन बनाने के लिए सभी जिलों में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक पंचायत में शिविरों की व्यवस्था और संचालन के लिए 15 दिन का विस्तृत चार्ट तैयार किया जाएगा, ताकि गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से पहुंच सके।स्वास्थ्य विभाग के अलावा इस अभियान में पंचायतीराज, ग्राम्य विकास और अन्य रेखीय विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। सरकार का मानना है कि विभागों के आपसी तालमेल से यह विशेष अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और जनसहभागिता को एक नए स्तर तक ले जाएगा।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू होने वाला यह अभियान राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य चौपाल और रक्तदान शिविरों में भाग लें और स्वस्थ समाज निर्माण में योगदान दें।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment