काशीपुर। पूर्व में हुए विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में अज्ञात जेबकतरें कई लोगों के पर्स चुराकर रफूचक्कर हो गये। बतादें कि उक्त प्रोग्राम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शामिल होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये और उन्होंने कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया था। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आलू फार्म निवासी तेज बहादुर गुप्ता पुत्र ब्रह्मा गुप्ता ने बताया कि वह बीती 14 अगस्त को रामनगर रोड स्थित एक होटल में मुख्यमंत्री के नियत कार्यक्रम में सम्मिलित होने गये थे। कार्यक्रम के पश्चात जब उन्होंने अपनी पिछली जेब में पैसे निकालने के लिए पर्स निकालना चाहा तो, उनकी जेब में पर्स नहीं था, किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया था। उनकी जेब मे रखे पर्स मे 5 हजार रुपये, एक आधार कार्ड व अन्य कागजात थे। तेज बहादुर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने उक्त सम्मेलन में आये कुछ अन्य साथियों को इस सम्बन्ध मे बताया तो उनके जानने वाले नृपेन्द्र कुमार पुत्र विजेन्द्र पाल सिह निवासी टाँडा उज्जैन की जेब से पर्स व पर्स में रखे कुछ रुपये व आधार कार्ड आदि कागजात तथा हरि ओम सुधा (ग्राम प्रधान करनपुर) पुत्र गुरा दित्ता सुधा निवासी ग्राम करनपुर के जेब से पर्स तथा पर्स में रखे कुछ पैसे, आधार कार्ड व कुछ कागजात चोरी हुए हैं। पुलिस ने तेज बहादुर गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात जेबकतरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज उनकी तलाश शुरु की है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263