काशीपुर। काशीपुर राजकीय चिकित्सालय का आईसीयू वार्ड साढ़े चार साल बाद भी मरीजों को लाभ नहीं दे पा रहा है। गंभीर मरीजों के लिए अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। वार्ड में लगे उपकरण धूल फांक रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना काल के दौरान गंभीर कोरोना संक्रमितों को तत्काल इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से चार बेड का आईसीयू वार्ड बनवाया था। 16 नवंबर 2020 को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तत्कालीन महानिदेशक डॉ- अमिता उप्रेती ने इसका उद्घाटन किया था। उन्होंने आईसीयू में स्टाफ की व्यवस्था कर मरीजों को इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। अब तक आईसीयू वार्ड के लिए स्टाफ तक नहीं जुटाया जा सका है। वार्ड को संचालित करने के लिए फिजिशियन, स्टाफ नर्स आदि की तैनाती होनी चाहिए। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ने, जहरीला पदार्थ खाकर इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया जाता है। वहीं सीएमओ डॉ- केके अग्रवाल ने बताया कि वेंटीलेटर गंभीर मरीजों को दिया जाता है। मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए आईसीयू वार्ड शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263