काशीपुर। काशीपुर में ब्लॉक और महानगर कांग्रेस ने आज संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके पेशकार को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि जो केंद्र की ओर प्रदेश की सरकार किसानों को अन्नदाता कहती है उन्हीं किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया जा रहा है। कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि हरिद्वार में आंदोलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने लाठी चार्ज जैसी घटना को अंजाम दिया जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि किसान पूरे प्रदेश का नहीं देश का अन्नदाता है और उसके ऊपर लाठी चार्ज करना एक दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों की अनदेखी कर रही है और उनकी मांगों को अनदेखा कर लाठी चार्ज कर रही है । जिसको कांग्रेस हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के लिए भी वह विरोध करते हैं और अगर स्मार्ट मीटर जबरदस्ती किसी के घरों पर लगाए जाएंगे तो उसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दंडित किया जाए । इस मौके पर ब्लॉक और महानगर कांग्रेस के दर्जनों का कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263