काशीपुर। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित तीन माह के केवाईसी सैचुरेशन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखड ग्रामीण बैंक, शाखा प्रतापपुर द्वारा ग्राम चांदपुर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरबीआई देहरादून से एलडीओ रजनीश सैनी, नाबार्ड डीडीएम राजीव प्रियदर्शनी, एलडीएम ऊधमसिंहनगर श्री चिराग पटेल, उत्तराखड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से ऑपरेशन हेड राजेंद्र अरोड़ा, उत्तराखड ग्रामीण बैंक प्रतापपुर की शाखा प्रबंधक श्रीमती रचना सागर, ग्राम प्रधान कमलेश कुमार, ब्लॉक काशीपुर से सीआरपी श्रीमती बबीता, बैंक सीएसपी एवं बैंक सखी उपस्थित रहे। शिविर में अतिथियों ऐवम उत्तराखड ग्रामीण बैंक के श्री जीवन राम आर्य जी ने ग्रामीण जनता को केवाईसी एवं री-केवाईसी की आवश्यकता, वित्तीय समावेशन के महत्व तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि री-केवाईसी से न केवल खाते सक्रिय बने रहते हैं बल्कि सरकारी योजनाओं के लाभ एवं प्रत्यक्ष लाभ अंतरण भी समय पर ग्राहकों तक पहुँचते हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और मौके पर ही अपना री-केवाईसी पूर्ण करवाया। अंत में शाखा प्रबंधक श्रीमती रचना सागर ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263