नगर के एक निजी अस्पताल पर परिजनों ने लगाया आरोप बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतते हुए उतारा मौत के घाट

काशीपुर।नगर के रामनगर रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही और आयुष्मान योजना का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कुमाऊं कॉलोनी निवासी पीहू नाम की बच्ची बीमार थी, जिसे नगर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि उन्होंने इलाज आयुष्मान योजना से कराने की मांग की, लेकिन अस्पताल ने इलाज शुरू करने के साथ ही अलग से बिल भी वसूलना शुरू कर दिया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने और आयुष्मान योजना का गलत फायदा उठाने के आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि अस्पताल पर कार्रवाई के बाद ही बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर काशीपुर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया की जांच के बाद हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, युवा नेता गगन कंबोज ने भी अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े किए। गगन कंबोज का कहना है कि इस हॉस्पिटल पर पहले भी कई बार ऐसे आरोप लगे हैं लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कभी ध्यान नहीं दिया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment