पीएम मोदी की बताए रास्ते पर चलेगा उत्तराखंड, CM धामी ने दिया ‘स्वदेशी अपनाओ’ का नारा


देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें प्रधानमंत्री की इस अपील को आत्मसात करना होगा। इससे न केवल उत्तराखंड आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में निर्मित वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि सीएम धामी का संकल्प है कि राज्य की जनता को स्थानीय उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि स्वदेशी में आस्था मजबूत हो और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई गति और मजबूती मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्थानीय उत्पादों का प्रयोग न केवल हमारी परंपराओं और संस्कृति को सहेजने का काम करेगा, बल्कि किसानों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी सशक्त बनाएगा।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के विभिन्न विभाग और संस्थान भी स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं के प्रयोग को प्राथमिकता दें।

सरकार का मानना है कि यदि लोग स्वदेशी वस्तुओं की ओर रुख करेंगे तो राज्य की अर्थव्यवस्था को सीधा लाभ होगा और स्वरोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ेंगे।


Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment