काशीपुर। आज कोर्ट रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग को ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जाम को नियंत्रित करने के लिए सीपीयू और पुलिस ने कमान संभाली। यहां बता दे की इन दिनों काशीपुर के नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाको का बोलबाला है। काशीपुर में जब से ई-रिक्शाओं का संचालन शुरू हुआ है तब से यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। यहां बता दे की ई-रिक्शाओं के चलते काशीपुर के मुख्य बाजार में पैदल निकलना भी दूबर हो चला है। यहां यह भी बता दे की कई बार सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शाओ पर नकेल कसी बावजूद इसके रिक्शा चालकों की मनमानी सामने खुलकर आने लगी है। कई बार प्रशासन ने ई-रिक्शाओं के रेट निर्धारित किए लेकिन ई रिक्शा चलाको की मनमानी चलते लोगों से उल्टे सीधे पैसे वसूले जाते हैं । यहां पर यूपी क्षेत्र से भी सकडो ई रिक्शा यहां पर संचालित हो रहे हैं। कई बार प्रशासन ने यूपी से आए ई-रिक्शाओं के मालिकों का सत्यापन भी किया और ई रिक्शाओ के मालिक को कार्ड भी मोहिइया कराए, लेकिन नगर क्षेत्र में ई-रिक्शाओं में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है जो जाम के लिए चिंता का विषय है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263