15 सितंबर से दो धामों के लिए फिर शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, उड़ान भरेगा एमआई 17 हेलिकॉप्टर

बरसात के मौसम में रुकी हुई हेलिकॉप्टर सेवाएं अब श्रद्धालुओं के लिए दोबारा शुरू हो रही हैं। 15 सितंबर से जौलीग्रांट हेलिपैड से एमआई 17 हेलिकॉप्टर दोबारा उड़ान भरेगा। श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा राहत और सुविधा का साधन बनेगी, जिससे कम समय में धामों की यात्रा संभव हो पाएगी।बरसात शुरू होने से पहले 3 मई से रुद्राक्ष एविएशन कंपनी ने यह सेवा शुरू की थी। यह उड़ानें 17 जून तक संचालित की गई थीं, लेकिन भारी बारिश और खराब मौसम के कारण 18 जून से इन्हें रोक दिया गया। अब मानसून समाप्त होने के बाद एक बार फिर यह सेवा बहाल की जा रही है।कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जौलीग्रांट हेलिपैड से प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित होंगी। प्रत्येक उड़ान में 20 श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। श्रद्धालुओं में इस यात्रा के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि लगातार तीसरे वर्ष रुद्राक्ष एविएशन इस सेवा को जारी रख रही है।इस बार दीपावली का पर्व पहले आने के कारण धामों के कपाट भी निर्धारित समय से पहले बंद होंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को यह सेवा केवल 18 अक्तूबर तक ही उपलब्ध रहेगी। इसके बाद कपाट बंद हो जाने पर उड़ानें स्वतः बंद हो जाएंगी।रुद्राक्ष एविएशन ने किराये में कोई बदलाव नहीं किया है। एक दिन में वापसी करने वाले श्रद्धालुओं से प्रति व्यक्ति 1 लाख 25 हजार रुपये और रात्रि विश्राम करने वालों से प्रति व्यक्ति 1 लाख 35 हजार रुपये का किराया लिया जाएगा।कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यात्री अपनी सीटें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक करा सकते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment