प्रयागराज। उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से प्रतीक्षित लालकुआं के लिए सीधी वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार ट्रेन का संचालन सूबेदारगंज की जगह सीधे प्रयागराज जंक्शन से होगा। इससे न केवल प्रयागराज बल्कि आसपास के जिलों से सफर करने वाले यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04117 प्रयागराज–लालकुआं वीकली स्पेशल का संचालन 18 सितंबर से 6 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन हर गुरुवार रात 11:30 बजे प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 04118 लालकुआं–प्रयागराज वीकली स्पेशल 19 सितंबर से 7 नवंबर तक हर शुक्रवार को दोपहर 2:50 बजे लालकुआं से प्रस्थान करेगी और शनिवार सुबह 4:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव भी तय किया गया है। ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी और किच्छा स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों पर ठहराव मिलने से यात्रियों को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों से सीधा सफर करने की सुविधा मिलेगी।रेलवे ने इस ट्रेन की कोच संरचना भी घोषित की है। 18 कोच वाली इस स्पेशल ट्रेन में 8 कोच स्लीपर क्लास, 5 कोच सामान्य श्रेणी, 2 कोच एसी थ्री टियर, 1 कोच एसी टू टियर और 2 कोच एसएलआर श्रेणी के रहेंगे। इस तरह विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों को सीटों की पर्याप्त सुविधा मिलेगी।रेलवे अधिकारियों के अनुसार त्योहारों और यात्रा सीजन में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन से न सिर्फ उत्तराखंड आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को भी कनेक्टिविटी में बड़ी सुविधा होगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263