काशीपुर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 किलो 894 ग्राम गांजा, 19 लीटर अवैध कच्ची शराब और चोरी की एक बाइक के साथ पांच लोगों को गिरफ्रतार किया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा बीती मध्यरात्रि चैकिंग के दौरान बांसखेड़ा हाईवे अंडरपास से शाहरुख पुत्र हैदर अली निवासी ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरुमदारा थाना रामनगर के कब्जे से 1-352 किग्रा- तथा नदीम खान पुत्र उस्मान उर्फ अरमान निवासी टांडा पानी की टंकी के पास थाना रामनगर के कब्जे से 1-542 किग्रा- गांजा कुल 2-894 किग्रा- गांजा तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। गिरफ्रतार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।उधर, चेकिंग के दौरान कचनाल रोड से एक प्लास्टिक की जरीकेन में 19 लीटर कच्ची शराब के साथ कलुआ पुत्र स्व- रघुनाथ सिंह निवासी केशवपुरम को गिरफ्रतार कर उसके विरुद्ध धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इधर, बलविंदर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी श्यामपुर द्वारा बीती 22 अगस्त को अपनी बाइक को श्यामपुरम से चोरी कर लिए जाने के संबंध में ई-एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमेंधारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने विवेचना चैकिंग के दौरान कचनाल गुसाई के पास से भूपेंद्र पुत्र चंद्रपाल निवासी नंदपुर नरका टोपा थाना बाजपुर, अल्ताफ हुसैन पुत्र सलाउद्दीन निवासी उपरोक्त को चोरी की उक्त बाइक के साथ गिरफ्रतार किया गया है। साथ ही उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर अभियुक्त गण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्रतारी और बरामदगी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी पैगा, अपर उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह गडिया थाना आईटीआई, अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल यतेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कांस्टेबल गिरीश विदयार्थी व दीपक कुमार थे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263