काशीपुर। महापौर दीपक बाली और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आज यहां खड विकास कार्यालय पहुंचकर काशीपुर ब्लॉक के अंतर्गत नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख ,ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख एवं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया और उन्हें अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी। महापौर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ब्लॉक प्रमुख सहित सभी विजयी जनप्रतिनिधियों को उनकी तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा। महापौर श्री बाली ने काशीपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चंद्रप्रभा, ज्येष्ठ उप प्रमुख तरसेम सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख श्रीमती कमलजीत कौर और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पीसीयू चैयरमेन राम मेहरोत्रा, पंचायत चुनाव अधिकारी विवेक सक्सेना, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चंडोक, सदस्य जिला आपदा प्रबंधन राजेश कुमार, दर्जा राज्य मंत्री मंजीत राजू, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता चौधरी, समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी पंकज कुमार मोनू समेत समस्त पार्षदगण, ग्राम प्रधान व भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263