काशीपुर। आबकारी विभाग का कच्ची शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, टीम ने खाईखेड़ा एवं बरखेड़ी समेत कई इलाकों में छापेमारी कर चार भट्टियों को तोड़ते हुए करीब 10 हजार लीटर लहन को नष्ट करते हुए 160 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस दौरान टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत पांच मुकदमें दर्ज किये। आबकारी विभाग की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी के नेतृत्व में ग्राम खाईखेड़ा एवं ग्राम बरखेड़ी समेत कई इलाकों में छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान टीम ने खाईखेड़ा व बरखेड़ी क्षेत्र से 160 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए मौके पर चार भट्टियों को तोड़ते हुए करीब 10 हजार लीटर को मौके पर नष्ट किया। इस दौरान टीन ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत पांच मुकदमें दर्ज किये। टीम में को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदिया प्रवर्तन दल टीसी पुरोहित, आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी , उप आबकारी निरीक्षक आसीस सिद्दीकी, देवेन्द्र कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट, दीपक कुमार दूबे, संतोष लोहनी, विकास रावत, आबकारी सिपाही सुनीता कंबोज, बलजीत सिंह, कृष्णा चंद्र शामिल रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263