देहरादून। उत्तराखंड में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और सड़कों, बिजली व पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए।सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि मानसून सीजन तक शासन और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे। जिलाधिकारियों को आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित परिवारों को निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा शीघ्र उपलब्ध हो। बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव गृह शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते मौजूद रहे।संवेदनशील क्षेत्रों में पहले से प्रबंध करने के निर्देशमुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पहले से आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में देरी न हो। इसके लिए लोगों को समय पर जानकारी दी जाए और सचेत एप के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए।सीएस बर्द्धन ने शुक्रवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारियों से क्षेत्रवार हालात की जानकारी ली और निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में मौसम विभाग की चेतावनियों और पूर्वानुमानों को गंभीरता से लेते हुए पूरी सतर्कता बरती जाए। बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।संवेदनशील जगहों पर 24 घंटे निगरानी हो: सुमनसचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए और किसी भी आपात सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के आपदा नियंत्रण कक्ष राज्य मुख्यालय से लगातार संपर्क में रहें।सुमन ने बताया कि बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में विभाग अपने-अपने संसाधनों के साथ त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्राथमिकता यह है कि लापता लोगों की खोज जल्द पूरी हो, प्रभावित परिवारों तक समय पर सहायता पहुंचे और मूलभूत सुविधाएं शीघ्र बहाल हों।—क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर में एक “मुख्य बिंदु बॉक्स” भी जोड़ दूँ, जिसमें संक्षेप में राहत कार्यों और सरकार के निर्देशों को पॉइंट्स में हाईलाइट किया जाए?

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263