उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने दरोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गई थी। आयोग ने इस परीक्षा के अंतर्गत पुलिस उप निरीक्षक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक पुरुष के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई थी। पहले इसका प्रोविजनल रिजल्ट 14 मई को जारी किया गया था, जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) कराया गया। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आयोग ने अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है।जारी परिणाम के अनुसार, पुलिस उप निरीक्षक भर्ती में अब्दुल कादिर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, एसआई अभिसूचना के पदों पर नवीन चंद्र जोशी टॉपर रहे हैं। इसके अलावा गुल्मनायक भर्ती परीक्षा में विजय भट्ट ने पहला स्थान हासिल किया है। आयोग ने बताया कि इस भर्ती परीक्षा में पुलिस दरोगा के पदों की कटऑफ सबसे अधिक रही, जो 205.66 अंकों पर पहुंची। इससे स्पष्ट है कि अभ्यर्थियों के बीच प्रतियोगिता बेहद कड़ी रही।आयोग द्वारा घोषित यह परिणाम लंबे समय से अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा का अंत लेकर आया है। चयनित उम्मीदवारों को अब नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। वहीं, जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया है, वे भविष्य में होने वाली भर्तियों के लिए तैयारी कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तराखंड पुलिस में एक बड़े अवसर के रूप में देखी जा रही है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263