मृतक पटवारी के दोषियों के खिलाफ मुकदम नहीं होने पर जसपुर विधायक के साथ परिवार जनों ने किया आईटीआई थाने में प्रदर्शन

काशीपुर। बाजपुर में तैनात पटवारी दौलत सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के भाई द्वारा आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देने के बाद भी मृतक की पत्नी, सास, नौकर व अन्य व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज न होने व मामले में कोई कार्यवाही न होने पर आज मृतक पटवारी के परिजनों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान व दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाना आईटीआई का घेराव कर कार्यवाही की मांग पर अड़ गये। मौके पर पहुंचे सीओ दीपक कुमार के आश्वासन के बाद लोगों पुलिस को 4 सितंबर तक मामले का खुलासा न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली। बता दें जसपुर के ग्राम तालमपुर निवासी पाकेश कुमार ने आईटीआई थाना को तहरीर देकर बताया था कि उसके भाई दौलत सिंह की शादी 28 नवंबर 2019 को रुड़की के नन्हेड़ा अनंतपुर निवासी एक युवती से हुई थी। उसके भाई की पत्नी वर्तमान में एडीओ पंचायत ब्लॉक गदरपुर व जसपुर में कार्यरत है। जबकि उसका भाई दौलत सिंह बाजपुर तहसील में पटवारी के पद पर तैनात था। आरोप लगाया था कि उसके व भाभी के बीच पारिवारिक कलह रहती थी। आए दिन उनके बीच में विवाद होता रहता था। उसका भाई दौलत सिंह अपनी पत्नी, बेटी व सास के साथ काशीपुर स्थित प्रकाश सिटी में रहने लगा। पाकेश ने बताया अलग रहने के बावजूद दोनों के बीच विवाद होता रहता था। उसका भाई अक्सर फोन कर बताता था कि उसकी पत्नी व सास कई बार उसके साथ मारपीट कर चुकी हैं। साथ ही दबाव बनाती है कि वह अपने परिवार से कोई संबंध न रखे। आरोप था कि 27 अगस्त की सुबह 7-41 बजे एक नंबर से फोन कर बताया गया कि उसके भाई की हार्टअटैक से मौत हो गई है। जब वह प्रकाश सिटी भाई के घर पहुंचा तो देखा भाई का शव बेड पर पड़ा था। उसके हाथ, पैर व गले में निशान थे। वहीं पास में भाई की पत्नी की दुपट्टा कटा हुआ पड़ा था और तीन बेल्ट पड़ी हुई थीं। दरवाजे के लॉक के बोल्ट और िऽड़की खुली थी। जब उसने भाई की पत्नी से पूछा तब उन्हें बताया कि तुम्हारे भाई ने पंके से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।तहरीर में कहा कि उसे शक है कि घरेलू कलह में भाभी, उसकी मां और नौकरानी ने अन्य व्यक्तियों के साथ हमसाज होकर उसके भाई की हत्या की है। तहरीर देने के बाद भी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने व पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से नाराज मृतक पटवारी दौलत सिंह के परिजन जसपुर विधायक आदेश चौहान व दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाना आईटीआई पहुंचे तथा मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया। मामले की सूचना पर सीओ दीपक सिंह भी मौके पर पहुंच गये तथा उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है जांच के उपरांत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने पुलिस को 4 सितंबर तक मामले का खुलासा न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment