बजरी से भरा डंपर चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया

काशीपुर। डंपर चालक की लापरवाही के चलते एक बजरी से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस ने डंपर को खाली कराने का प्रयास शुरू कर यातायात को सुचारू किया। आज तड़के राधेश्याम बिल्डिंग के पास पुरानी स्टेट बैंक बिल्डिंग के सामने बजरी से भरा एक डंपर आरओबी के निकट डिवाइडर से टकरा गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। डिवाइडर पर चढ़ने के कारण डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर वाहन स्वामी ने डंपर को ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से खाली कराया और डंपर को वहां से हटाने का प्रयास शुरू किया। आज सुबह से ही सीपीयू इंचार्ज जसवत सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालने हुए यातायात को सुचारू कराया। बता दे की यह हादसा आरोबी पुल पर हाइट बैरियर हटने के कारण हुआ है, क्योंकि जब आरोबी पुल पर हाइट बैरियर लगा था तब ओवरलोडिंग वाहन आरोबी के सर्विस रोड से निकल रहे थे, लेकिन तीन-चार बार हाइट बैरियर टूटने से यहां पर ओवरलोडेड वाहनों की चांदी सी कट गई और ओवरलोडेड वाहन आरोबी पुल पर सरपट दौड़ते कभी भी देखे जा सकते हैं। यहां यह भी बता दे की अगर यह ओवरलोडेड वाहन इसी तरह आरओबी पुल पर दौड़ते रहे तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment