रोडवेज की टक्कर से रेलवे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत

काशीपुर। रेलकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। श्यामपुरम निवासी 37 वर्षीय इंद्र प्रकाश पुत्र जयप्रकाश रेलवे विभाग में गैंगमैन के पद पर गूलरभोज में तैनात था। वह बाइक से लालकुआं-गूलरभोज ड्यूटी जाने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी दौरान अग्निशमन विभाग कार्यालय के पास काशीपुर से बरेली जा रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद फायर विभाग के चालक सोमवीर पंवार, फायरमैन प्रकाश चंद्र, अर्जुन सिंह, सनी कुमार व आकाश गैरोला ने घायल इंद्र प्रकाश को रेस्क्यू कर विभागीय वाहन से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। हालत नाजुक देख चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे मुरादाबाद ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था तथा परिवार पिछले एक वर्ष से श्यामपुरम में किराये के मकान में रह रहा है। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि एहतियातन बस जब्त की गई है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment