काशीपुर। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित बीती 24 एवं 25 अगस्त को दो दिवसीय 12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता मैं काशीपुर के समर स्टडी हॉल के छात्र प्रखर सक्सैना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय परिवार की ओर से प्रखर को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई। बतादें कि उक्त शतरंज प्रतियोगिता में 12 विद्यालय शामिल रहें जिसमें वर्ग-15 में समर स्टडी हॉल के छात्र प्रखर सक्सैना ने परचम लहराया है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263