उत्तराखंड में इस वक्त आसमान से बरस रही आफ़त ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल बारिश का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। लगातार हो रही बारिश ने जहां नदियों और पहाड़ी नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है, वहीं भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी घटनाओं की आशंका भी तेज़ हो गई है।इसी बीच सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी 13 जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। यानी देहरादून से लेकर पिथौरागढ़ तक, हर जिले में स्कूल बंद रहेंगे।जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है, जबकि चार जिलों में हल्की बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गाड़ियों की आवाजाही बाधित है, सड़कों पर पानी भर गया है और कई क्षेत्रों में बिजली और संचार सेवाओं पर भी असर पड़ा है।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, नदी-नालों के पास जाने से बचें और अलर्ट पर रहें। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 से 48 घंटे प्रदेश के लिए बेहद संवेदनशील रह सकते हैं। ऐसे में लोगों से पूरी सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।उत्तराखंड में मानसून का यह कहर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है, और इसी वजह से सरकार ने बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी जिलों में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263