उधमसिंहनगर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में काशीपुर पुलिस ने हत्या के तीन फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा और बाइक बरामद

काशीपुर। उधमसिंह नगर जनपद में बीती 31 अगस्त की रात मोटरसाइकिल की चाबी निकालने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जहां तीन युवकों ने मिलकर जसबीर सिंह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी हाल में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। एसएसपी के सख्त रुख और त्वरित कार्रवाई के आदेशों पर कोतवाली काशीपुर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल सर्विलांस तथा मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद 2 सितम्बर की सुबह जैतपुर तिराहे से तीनों नामजद आरोपियों अमान अंसारी उर्फ अमन उर्फ एमी पुत्र इदरीश अहमद, इमरान अंसारी पुत्र नवाब अंसारी तथा फरदीन अंसारी पुत्र अमीर जंहा को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की, साथ ही अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अवैध तमंचा भी कब्जे में लिया। गौरतलब है कि वादी हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र जसबीर सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पिता की हत्या उपरोक्त तीनों आरोपियों ने गोली मारकर की है, जिस पर कोतवाली काशीपुर में एफआईआर संख्या 374/25 धारा 103(1)/3(5) BNS पंजीकृत की गई। इस बड़ी सफलता पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ कहा कि अपराध कर फरार होने वाले किसी भी अपराधी को पुलिस किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं, जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की मजबूती पुलिस की पहली प्राथमिकता है तथा हत्या जैसे संगीन मामलों में शामिल अपराधियों को हर हाल में जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि एसएसपी मिश्रा के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment