लक्सर। प्रदेश में भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न संकट के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम को हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में पहुंचे। सीएम धामी ने ट्रैक्टर और राफ्ट के जरिए जलभराव से घिरे महाराजपुर, गंगदासपुर और पंडितपुरी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक व आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा, आवास, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। साथ ही, किसी भी प्रकार की लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सीएम धामी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से हर नागरिक के साथ खड़ी है और सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263