अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लगाने से उत्तराखण्ड के उद्योगों पर संकट, के.जी.सी.सी.आई. अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने जताई गहरी चिंता

काशीपुर। कुमाऊँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज (के.जी.सी.सी.आई.) के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अमेरिका द्वारा भारत से निर्यात हो रही अधिकतर वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का एकतरफा शुल्क (टैरिफ) लगाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से उत्तराखण्ड की निर्यातक औद्योगिक इकाइयों के कारोबार पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिससे औद्योगिक उत्पादन और व्यापार में कमी आने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक विकास पर भी नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है।इस गंभीर मुद्दे पर शासन स्तर पर हुई बैठक में सिडकुल के निदेशक ने आश्वासन दिया कि इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उच्च स्तर पर उठाया जाएगा, ताकि प्रभावित उद्योगों को आवश्यक राहत मिल सके।श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य की सभी उद्योग इकाइयों को एकजुट होकर इस विषय पर विचार करना चाहिए और के.जी.सी.सी.आई. के माध्यम से भारत सरकार तक अपनी बात प्रभावी ढंग से पहुंचानी चाहिए। उनका मानना है कि राज्य सरकार को भी तत्काल संज्ञान लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रभावित औद्योगिक इकाइयों को राहत देने के लिए सरकार को एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करना चाहिए, जिससे निर्यातक उद्योगों को समय पर सहारा मिल सके।चैम्बर अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने दोहराया कि कुमाऊँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री हमेशा से उद्योगों के हितों और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी इस दिशा में ठोस कदम उठाता रहेगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment