काशीपुर। नगर में जलभराव और जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर महापौर दीपक बाली ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के हल्द्वानी कार्यालय और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) काशीपुर को पत्र लिखकर फ्लाईओवर के दोनों ओर टूटी सर्विस रोड की मरम्मत और जाम पड़े नालों के निर्माण व सफाई पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।महापौर बाली ने पत्र में स्पष्ट किया कि काशीपुर के मुख्य चौराहे पर बने फ्लाईओवर की सर्विस रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यहां रोजाना छोटे-बड़े हादसों का खतरा बना रहता है। वहीं, क्षेत्र के नाले जाम पड़े हैं जिन्हें क्रियाशील करना जरूरी है। जहां नए नालों की आवश्यकता है, वहां तुरंत निर्माण कराए जाने की भी मांग की गई है।उन्होंने बताया कि मानपुर रोड पर स्टेडियम रोड से मानपुर तिराहा होते हुए गैबिया नहर तक नाले का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। बारिश के दौरान इस मार्ग पर तीन से चार फीट तक पानी भर जाता है, जिससे न सिर्फ आवागमन बाधित होता है बल्कि आसपास की बस्तियों में जलभराव से लोग भारी परेशानियां झेलते हैं।महापौर ने गुरुद्वारा रोड का भी जिक्र करते हुए कहा कि एक रिसॉर्ट के सामने पानी निकासी का मार्ग बेहद संकरा है। बारिश के समय पानी सड़कों और बस्तियों में घुस जाता है। उन्होंने विभाग से इस स्थान को चौड़ा करने की मांग की है।अतिक्रमण बनी बड़ी समस्यामहापौर बाली ने कहा कि कई जगहों पर पहले से बने नालों को अतिक्रमण कर ढक दिया गया है, जिसके कारण जल निकासी बाधित हो रही है। सफाई न होने से यही नाले जलभराव का बड़ा कारण बन रहे हैं। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि नालों को अतिक्रमण मुक्त कर नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।महापौर ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा जनहित से जुड़ा है और विभागों से जो भी कार्रवाई की जाए, उसकी जानकारी उन्हें अवश्य दी जाए।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263