करनाल में महापौर दीपक बाली ने ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की 53वीं वार्षिक बैठक में प्रतिभाग किया

काशीपुर। काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने हरियाणा के करनाल में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की 53वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक में प्रतिभाग किया। इस राष्ट्रीय बैठक में 21 से अधिक राज्यों के महापौर शामिल हुए और अपने-अपने नगरों में किए जा रहे सफल नवाचारों एवं विकास कार्यों को साझा कर अन्य शहरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया।महापौर दीपक बाली ने काशीपुर लौटकर जानकारी दी कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न नगरों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर विकास के नए आयामों को साझा करना और उन्हें अमल में लाने की दिशा में ठोस पहल करना रहा। उन्होंने कहा कि इस मंच पर स्मार्ट सिटी, स्वच्छता, पेयजल प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और शहरी विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं, जिनका लाभ काशीपुर के विकास कार्यों में भी लिया जाएगा। महापौर ने करनाल की महापौर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन ने देशभर के महापौरों को एक साझा मंच प्रदान किया है, जहां शहरों की चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की जा सकी।बैठक में भाग लेने वाले महापौरों ने यह भी माना कि इस तरह के आयोजन शहरी निकायों को मजबूत बनाने के साथ ही नागरिकों तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। महापौर दीपक बाली ने विश्वास जताया कि इस सम्मेलन से मिले अनुभव और सुझाव काशीपुर के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment