पर्वतीय रामलीला समिति अध्यक्ष ने अचानक अपने पद से त्यागपत्र दिया

काशीपुर। पर्वतीय रामलीला समिति के अध्यक्ष वीडी कंडवाल ने अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों और सहयोगियों को लिखित पत्र के माध्यम से इस निर्णय की जानकारी दी। श्री कंडवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि उनकी तबीयत ठीक न होने के चलते वे इस समय रामलीला की तैयारियों, नियमित रिहर्सलों और आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग नहीं ले सकते। इसी कारण उन्होंने 2 सितंबर 2025 से समिति की सभी गतिविधियों और जिम्मेदारियों से स्वयं को अलग करने का निर्णय लिया है। समिति के वरिष्ठ सदस्यों के अनुसार, कंडवाल के त्यागपत्र से संगठन में नया नेतृत्व चुनने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श तेज हो गया है। समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कंडवाल का योगदान वर्षों से पर्वतीय रामलीला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा है और उनके अनुभव की कमी अवश्य खलेगी। फिलहाल समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आगामी दिनों में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment