जागृति पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर

काशीपुर। जागृति पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। दिनभर आयोजित कार्यक्रमों में जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं शिक्षकों ने भी पूरे जोश से भागीदारी कर सभी का दिल जीत लिया।कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों के लिए “Save Earth” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जबकि कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई। प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह देखने लायक था।कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) भी विद्यार्थियों ने ही किया, जिससे मंच संचालन की उनकी प्रतिभा उजागर हुई। साथ ही विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।शिक्षक भी इस विशेष दिन पर पीछे नहीं रहे। उन्होंने विभिन्न रोचक गेम्स में भाग लिया और मंच पर नृत्य प्रस्तुतियां देकर बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। शिक्षकों और छात्रों की संयुक्त प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।पूरे दिन विद्यालय का माहौल आनंद, उत्साह और गुरु-शिष्य परंपरा की खूबसूरत झलक से सराबोर रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की और विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारों को अपनाने का संदेश दिया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment