काशीपुर। आज इस्लामी महीने 12 रविउल अव्वल के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन हुआ जहां मुस्लिम समाज ने आज के दिन पैगंबर-ए-कायनात की आमद पर अपने घरों, प्रतिष्ठानों,गली मोहल्ले को सजाते हुए खुशियां मनाई और आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व के तौर पर मनाते हुए इस्लामी झांकियों के साथ जुलूस निकाला। आपको बता दें कि पूरे भारत में मुस्लिम समाज यूं तो आज के दिन को हर बार ईद मिलादुन्नबी पर्व के तौर पर मनाते हुए जुलूस निकालता आ रहा है लेकिन इस बार पैगंबर-ए-कायनात हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की आमद के 1500 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस मर्तबा जुलूस ए मुहम्मदी को ज्यादा हर्षोल्लास के साथ निकाला जा रहा है। उक्त जुलूस हर साल की तरह इस साल भी मोहल्ला अल्ली खा से शुरू होकर मोहल्ला थाना साबिक से होता हुआ मोहल्ला बांसफोड़ान, महेशपुरा मुरादाबाद रोड,स्टेशन रोड से होता हुआ एम पी चौक पहुंचा जहां अन्य स्थानों से आने वाली झाकियों के मिलन के बाद मुख्य बाजार होता हुआ पुनः अल्ली खा पहुंच करबला मैदान में जुलूस का समापन हुआ। इस दौरान जगह जुलूस ए मुहम्मदी की आमद पर लोगों ने जुलूस में शामिल होने बालो को फल,मिठाई आदि वितरित करने के साथ साथ फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जुलूस में शामिल तमाम मस्जिदों के इमाम और शहर के उलेमाओं ने शिरकत करी जिनके साथ मुख्य रूप से काशीपुर जुलूस ए मुहम्मदी कमेटी अध्यक्ष राजा शब्बीर, मुस्लिम रहनुमा हसीन खान, मो हसन नूरी,शफीक अंसारी,शमशुद्दीन,मुशर्रफ हुसैन,करबला कमेटी अध्यक्ष रफी खान, आर डी खान,डॉक्टर एम ए राहुल,नदीम अख्तर,पार्षद मोनिश आशी,राशिद फारूकी,नौशाद हुसैन,सरफराज हुसैन, मो शरीफ तिवारी,समर खान,अब्दुल रशिद नश्तर, पत्रकार रफी खान, एफ यूं खान, नाजिम मंसूरी,अजीम खान,जुगनू खान, नाजिम खान,मोहम्मद शमी,फरीद सिद्दीकी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे ।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
