शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर स्वर्गीय ज्ञानचंद डाबर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 10 गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा ग्रहण कराने का निर्णय

काशीपुर। समाज सेवा की मिसाल कायम करने वाले काशीपुर के जाने-माने होटल व्यवसाई जसपुर खुर्द निवासी परिवार में भाइयों में सबसे छोटे भाई अनिल डाबर ने आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में क्षेत्र के निर्धन गरीब 10 बच्चों को अपनी ओर से शिक्षा ग्रहण कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय ज्ञान चंद्र डाबर के नाम से एक स्वर्गीय ज्ञानचंद डाबर वेलफेयर सोसाइटी बनाई है, उसी के माध्यम से क्षेत्र के गरीब 10 बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण करेंगे । उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी श्रीमती कविता डाबर और उनके छोटे पुत्र मनीष डाबर की सहमति से यह निर्णय लिया गया। उन्होंने अपने पिता की याद में स्वर्गीय ज्ञानचंद वेलफेयर सोसाइटी बनाकर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का जो निर्णय लिया है वह अपने आप में एक सराहनीय कदम है। अभी तक उनके यहां लगभग सात बच्चों के नामो पर मोहर लग चुकी है, बाकी तीन नाम भी शीघ्र ही सामने आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी क्लास का बच्चा उनके यहां आकर मिल सकता है। फिलहाल उन्होंने बताया कि सात नाम क्लियर हो चुके हैं अभी तीन बच्चे और बाकी हैं। यहां बता दे की श्री अनिल डाबर काशीपुर में समाज सेवा की एक मिसाल है। उन्होंने हमेशा से ही गरीब टबके के लोगों की मदद की है, लेकिन यहां यह भी बता दे की श्री डाबर की मदद करने का अंदाज एक अलग हैं वह मदद करके सामने नहीं आते, जिन लोगों की श्री डाबर ने मदद की वह लोग ही इस मसीहा का नाम बताते हैं। इस दौरान जब उनके पार्टनर मनीष श्रीवास्तव जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनिल डाबर जी ने जो शिक्षक दिवस पर 10 बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने का निर्णय लिया है वह अपने आप में एक सराहनीय कदम है । उन्होंने कहा कि आज 10 बच्चों का नाम लिया गया है आगे चलकर इन बच्चों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। श्री मनीष ने कहा कि कुछ गरीब तबके के बच्चे शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं लेकिन गरीबों के कारण उनकी शिक्षा पूर्ण नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि जल्द ही ज्ञानचंद्र डाबर वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से आगे चलकर और बच्चों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि श्री डाबर ने जो यह कदम उठाया है वह बेहद ही सराहनीय कदम है और उनके साथ हम सब लोग एकजुट होकर श्री डाबर के साथ खड़े हैं। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी मनोज अहूजा ने भी श्री अनिल डाबर की जमकर प्रशंसा की और कहा कि श्री डाबर ने जिस तरीके से गरीब बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने की ठानी है वह एक पुन्य का काम है। उन्होंने कहा कि आज 10 बच्चों से शिक्षा की शुरुआत हुई है, यह संख्या दिन प्रतिदिन भगवान ने चाहा तो आगे बढ़ेगी और शिक्षा से कोई भी गरीब बच्चा अछूता न रहे ऐसा उनका सपना साकार अवश्य होगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment