जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान दो पक्षों में मारपीट 24 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही सात लोग गिरफ्तार

काशीपुर। जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान दो पक्षों में मारपीट मामले में पुलिस ने 24 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के 7 लोगों को गिरफ्रतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।आईटीआई थाना क्षेत्र के रजपुरा रानी चापट निवासी पूर्व प्रधान पति अहमद जान ने आईटीआई पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया था कि शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी का युवा जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में रजपुरा रानी चापट निवासी एक पक्ष के शहजाद सवाज रिहान साजिद साहिल अरबाज सानिम व मुसारिफ घायल हो गए। जबकि नाजिम के हाथ में कोई धारदार हथियार मारकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 25 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के आरिफ पुत्र मौ0 अहमद, अब्बास पुत्र आसाकली,अहमद जान पुत्र अहमद हसन, कमलनूर पुत्र नूर उल हक, मौ0 आलम पुत्र इस्तियाख , अकबर अली पुत्र साबिर हुसैन, फिरासत अली पुत्र अकबर अली निवासीगण ग्राम चापट को गिरफ्रतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। वहीं पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्रतारी के प्रयास में लगी है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment