नई टिहरी: 27 सितंबर को होंगे श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव, कुलपति की अध्यक्षता में तैयारियों की हुई विस्तृत समीक्षा बैठक

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति का सबसे बड़ा पर्व माने जाने वाले छात्र संघ चुनाव इस वर्ष 27 सितंबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव से जुड़ी तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी संकायाध्यक्षों, अधिष्ठाताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना प्राथमिकता होगी। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, चुनाव प्रक्रिया और परिणाम घोषित करने तक की प्रत्येक गतिविधि को सुव्यवस्थित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।उच्च शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस बार छात्र संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष और सह-सचिव के पद छात्राओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले वर्षों में यह आरक्षण क्रमवार विभिन्न पदों पर लागू किया जाएगा, ताकि छात्राओं की भागीदारी बढ़ सके और उन्हें नेतृत्व के अवसर मिल सकें।गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 में ही यह तय किया गया था कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में छात्र संघ चुनाव आयोजित होंगे। इसी क्रम में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपतियों की संयुक्त बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के चुनाव एक ही दिन यानी 27 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया।बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार का तनाव या अव्यवस्था न हो। इसके लिए पुलिस और प्रशासन से भी समन्वय साधने की योजना बनाई गई है। कुलपति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। विद्यार्थी संगठन भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। अब सबकी निगाहें 27 सितंबर को होने वाले मतदान और उसके बाद आने वाले नतीजों पर टिकी हुई हैं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment