काशीपुर। रोडवेज परिवहन निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए काशीपुर डिपो की दो बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री पकड़े गये हैं। बताया जाता है कि यह खेल परिचालकों की मिलीभगत से चल रहा था। पता चला है कि काशीपुर से टनकपुर जा रही एक बस को मुख्यालय से आये अधिकारियों ने बीच रास्ते में रोककर जांच की। जांच के दौरान जब यात्रियों से टिकट मांगा गया तो कई लोग बिना टिकट सफर करते पाए गये। यह देखकर अधिकारी भी हैरान रह गये। मौके पर ही अधिकारियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और रिकॉर्डिंग के दौरान उन्होंने ऐसी बातें कहीं जिन्हें सुनकर हर कोई दंग रह गया। मौके पर मौजूद महिला परिचालक से बिना टिकट यात्रियों के संबंध में तत्काल प्रपत्र भरवाए गए। इसी तरह का एक और मामला हरिद्वार रूट पर चल रही बस में भी सामने आया, जहां चैकिंग के दौरान दो यात्री बिना टिकट सफर करते पकड़े गये। इस पूरे प्रकरण को लेकर काशीपुर रोडवेज स्टेशन इंचार्ज अनवर कमाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है और इसकी जांच की जा रही है। यह घटनाक्रम न केवल रोडवेज की ईमानदारी पर सवाल खड़ा करता है बल्कि यात्रियों से होने वाली आय में भी सेंध लगाने का बड़ा उदाहरण है। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद निगम ऐसे परिचालकों पर क्या सख्त कार्रवाई करता है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263