उत्तराखंड के तीन ट्रेक रूट बने आकर्षण केंद्र, घोषित हुए ‘ट्रेक ऑफ द ईयर 2025’

देहरादून। नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण उत्तराखंड की वादियां देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं। यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, घने जंगल, कल-कल करती नदियां और शांत वातावरण रोमांच प्रेमियों को हमेशा ही लुभाते हैं। अब शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल की है। इसी क्रम में तीन ट्रेक रूट्स को वर्ष 2025 के लिए ‘ट्रेक ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया है। इनमें चिनाप घाटी (चमोली), गुलाबी कांठा (उत्तरकाशी) और बन्कटिया ग्लेशियर (पिथौरागढ़) शामिल हैं।इन स्थलों को चुने जाने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि पर्यटक न केवल गर्मियों में बल्कि सर्दियों के मौसम में भी राज्य की खूबसूरती का आनंद ले सकें। शीतकालीन पर्यटन उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का एक मजबूत आधार बन सकता है।चिनाप घाटी (चमोली) अपने अप्रतिम प्राकृतिक दृश्यों, दुर्लभ जड़ी-बूटियों और हिमालयी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। यहां का शांत वातावरण और दूर तक फैली हरियाली पर्यटकों को अध्यात्म और रोमांच का अनोखा अनुभव कराती है।गुलाबी कांठा (उत्तरकाशी) को ट्रेकिंग प्रेमियों के लिए स्वर्ग कहा जाता है। वसंत और शीत ऋतु में यहां की वादियां गुलाबी आभा से सराबोर हो जाती हैं। ट्रेक के दौरान पर्यटकों को हिमालय की बर्फीली चोटियों का मनमोहक नजारा देखने को मिलता है।बन्कटिया ग्लेशियर (पिथौरागढ़) साहसिक यात्रियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। यहां का ट्रेक न केवल रोमांच से भरपूर है बल्कि पर्यटकों को बर्फ की चादर से ढके ग्लेशियर और पहाड़ी भूगोल को करीब से जानने का अवसर भी देता है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकिंग, पर्वतारोहण और साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं पर जोर दिया था। सरकार अब इन पहलों को धरातल पर उतार रही है। पर्यटन विभाग का मानना है कि इन ट्रेक रूट्स को बढ़ावा देने से स्थानीय लोगों को होमस्टे, गाइडिंग, ट्रेकिंग गियर और परिवहन सेवाओं के माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।शीतकालीन यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है। इन तीन रूट्स को विशेष रूप से इसलिए भी चुना गया है क्योंकि ये अपेक्षाकृत नए हैं और अभी तक बहुत अधिक व्यावसायिक नहीं हुए हैं। इससे पर्यटकों को प्राकृतिक और प्रामाणिक अनुभव मिल सकेगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment