प्राकृतिक आपदा से तबाह उत्तराखंड: पीएम मोदी ने देहरादून एयरपोर्ट पर उच्चस्तरीय बैठक की, आपदा प्रभावितों व राहतकर्मियों से की मुलाकात

देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही हुई है। आपदा में अब तक 79 लोगों की मौत, 115 लोग घायल और 90 लापता हुए हैं। राज्य में आपदा से 5,700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान आंका गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आपदा की स्थिति का जायजा लेने देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री का आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण रद्द कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने देहरादून एयरपोर्ट और स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने लगभग 22 आपदा प्रभावितों और 57 आपदा वीरों (राहत-बचाव कार्यों में लगे कर्मियों) से मुलाकात की और राहत कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार व केंद्रीय एजेंसियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व पुनर्वास कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment