राज्य लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया, 25 और 26 सितंबर को होंगे तीन पेपर, एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध

देहरादून। उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने लंबे इंतजार के बाद समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) भर्ती की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह परीक्षा 25 और 26 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंचने की सख्त हिदायत दी है ताकि प्रवेश प्रक्रिया व अन्य औपचारिकताओं में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।आयोग के अनुसार 25 सितंबर को दो पाली में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक सामान्य अध्ययन (General Studies) विषय की होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक हिंदी संरचना एवं अभिव्यक्ति (Hindi Composition) की परीक्षा होगी। इस पाली में बैठने वाले अभ्यर्थियों को समय से पहले अपनी सीट ग्रहण करने और परीक्षा से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करने की सलाह दी गई है।वहीं 26 सितंबर को केवल एक पाली में परीक्षा प्रस्तावित है। इस दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निबंध (Essay) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग ने साफ किया है कि इस दिन अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा ताकि पहचान सत्यापन व सुरक्षा जांच समय से पूरी की जा सके।परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए आयोग ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट) अनिवार्य रूप से साथ लाने को कहा गया है। साथ ही परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कैलकुलेटर और किसी भी प्रकार की लिखित या प्रिंटेड सामग्री लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।परीक्षा के दौरान शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी निगरानी व वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की जा रही है। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपनी पाली और विषय के अनुसार समय व स्थान की सही जानकारी पहले से प्राप्त कर लें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर परीक्षा से निष्कासन समेत कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।आयोग ने बताया कि एडमिट कार्ड पहले ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर व जन्मतिथि के माध्यम से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो वह आयोग के हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकता है।राज्य लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की यह भर्ती परीक्षा राज्य की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए यह मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment