इस्लामिया स्कूल की कमेटी को गुपचुप तरीके से बक्फ़ बोर्ड में दर्ज कराने का आरोप

काशीपुर। इस्लामिया स्कूल की कमेटी को गुपचुप तरीके से बक्फ बोर्ड में दर्ज कराकर उस पर एसडीएम को पत्र देकर संस्था पर कब्जा दिलाने की मांग के विरोध में आज दर्जनों लोगों ने एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर पुरजोर विरोध जताया है। जबकि समाज के लोगों द्वारा एक अलग ही कमेटी का गठन किया गया था। आज मौहल्ला काजीबाग व खालसा के संभ्रात लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 125 वर्ष पुरानी शिक्षण संस्था इस्लामिया स्कूल की प्रबंध समिति के विवाद के कारण स्कूल बंद होने की कगार का आरोप लगाया है। सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि विद्यालय के संचालन हेतु अल्पसंख्यक समाज से विधिवत चुनी हुई कार्यसमिति भलीभांति स्कूल की व्यवस्था का संचालन कर रही है। लोगों द्वारा बंद व जर्जर पड़े स्कूल की जिम्मेदारी 5-6 नौजवानों को सौंपी गई तथा नवंबर 2024 में स्कूल में पीने के पानी, कमरों में पंखे, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि की व्यवस्था के साथ ही स्कूल की बिल्डिंग को दुरूस्त कराया गया। कहा कि पहले स्कूल में 45 छात्र- छात्राएं ही अध्ययनरत थे लेकिन अब स्कूल में 200 छात्र-छात्राएं ही अध्ययनरत हैं जो गरीब परिवार से हैं। कहा कि स्कूल के अंदर ही एक मदरसा भी है जिसमें 28 बच्चे धार्मिक व सामाजिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा उनके खाने पीने का खर्चा भी समाज के लोगों द्वारा किया जाता है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि बक्फ बोर्ड उत्तराखड के सदस्य विशेष द्वारा गुपचुप तरीके से चार व्यक्तियों की समिति बक्फ बोर्ड में रजिस्टर्ड करा लिया गया तथा स्कूल का चार्ज दिलाने के लिए एसडीएम से कार्यवाही की मांग की गई जिसका पूरा समाज विरोध कर रहा है। इस कारण स्कूल में सेवाएं दे रहे शिक्षकों द्वारा अपनी सेवाएं देने में समर्थता जताने से शैक्षिक कार्य बंद हो रहा है। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। जिस कारण समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक संस्थान की सुरक्षा की मांग की है। उधर तहसीलदार पंकज चंदौला ने भी मामले में उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिलाया है। ज्ञापन देने वालों में आजाद समाज पार्टी काशीराम भीम आर्मी नेता डॉ- एमए राहुल रशीद अंसारी, इदरीस अंसारी, हाजी अयूब, हाजी अब्दुल रहमान, मोहसिन फारुक खान, नन्नू, तस्लीम, मोबीन आदि मौजूद रहे। वहीवहीं इस मामले में इस्लामिया स्कूल के कोषाध्यक्ष दानिश चौधरी ने बताया कि उक्त ज्ञापन तहसील प्रशासन को गुहराह करने की नियत से दिया गया है। जबकि स्कूल सरकार द्वारा मानको के अनुसार कार्य करता है। कमेटी जल्द ही चार्ज लेकर स्कूल के भवन को आधुनिक तरीके से पढ़ाई के लिए और बच्चों के भविष्य के लिए कार्य करेगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment