प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर ‘सेवा पखवाड़ा अभियान’ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक

काशीपुर। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज भरतपुर मेघवाला मण्डल के आदर्श मेडिकल कालेज शिवराजपुर में कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें मुख्य वक्ता रवि पाल युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओं को विस्तार से सेवा पखवाड़ा को एक त्यौहार के रूप में मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर के अवसर पर देशभर में सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया गया है, जो आगामी 2 अक्टूबर तक संचालित रहेगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत समाज हित एवं जनकल्याण को ध्यान में रखते हुए आगामी 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर (प्रथम चरण), स्वच्छता अभियान, 17 से 24 सितम्बर तक स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के जीवन एवं कार्यों पर, 18 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर (द्वितीय चरण), 19-20 सितम्बर तक प्रबुद्ध संवाद एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, 21 सितम्बर को नमो संदेश कार्यक्रम का शुभारंभ, 25 सितम्बर को संगोष्ठी (पं- दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन एवं विचारों पर, 27-28 सितम्बर तक विशेष व्यक्तियों का सम्मान एवं दिव्यांगों को उपकरण वितरण, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन विकसित भारत विचार प्रतियोगिता एवं नमो वन, नमो पार्क योजना का शुभारंभ भी होगा। इसके अतिरिक्त 29 अगस्त से 25 दिसम्बर तक संसद बंधु प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। यह अभियान समाज में सेवा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रहित के भाव को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुंबर, महामंत्री हैप्पी, सतपाल जाटव,मीडिया प्रभारी जितेन्द्र यादव, ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुऽ प्रगट सिंह पन्नू, जिला पंचायत सदस्य चरनजीत सिंह, सचिन बाटला, हुकम सिंह, डॉक्टर युनुस चौधरी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment