काशीपुर। आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्रतार कर मौके से 26 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 46 बोतल बियर की बरामद की हैं।आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल के आदेशानुसार चलाये गये अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने खडकपुर देवीपुरा स्थित एक घर से 12 बोतल जॉनी वॉकर रेड लेबल, 12 बोतल हाइलैंड क्वीन, 02 बोतल एंटीक्विटी ब्लू व 46 बोतल बियर की बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्रतार किया है। बरामद शराब की कीमत 60 हजार आंकी गई है। टीम में आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी, उप आबकारी निरीक्षक असीस सिद्दीकी, प्रधान आबकारी सिपाही, कैलाश भट्टð, आबकारी सिपाही कृष्णा चंद्र, सुनीता रानी कंबोज रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263