हिंदी दिवस पर जनजीवन उत्थान समिति द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन

काशीपुर। हिंदी दिवस के अवसर पर जनजीवन उत्थान समिति द्वारा समिति के कार्यालय जगदीश प्रेरणा भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था हिंदी एकात्म राष्ट्र का संदेश, गोष्ठी में उत्तराखड रत्न से सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा हिंदी अनेकता में एकता संजोती है तथा विविधता से भरे भारतवर्ष में हिंदी ने अपनी उपयोगिता को दर्शाया है हिंदी राष्ट्र की एकता का प्रतीक है देश में संस्कृतियों व परंपराओं को हिंदी ही संजोती है हिंदी से देश के विकास के लिए समग्र क्रांति जागी है गैर हिंदी क्षेत्र में भी हिंदी का सम्मान होना चाहिए। हिंदी वह सूत्र है जो देश की विविधता को एकता में पिरोता है । यह केवल भाषा नहीं बल्कि राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है वैश्विक मंच पर भी हिंदी देश की आवाज होनी चाहिए। हिंदी दिवस पर हमें हिंदी के प्रयोग पर जोर देना चाहिए और अपने देश को आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर बोलते हुए भास्कर त्यागी एडवोकेट ने कहा कि आज हम अपनी मातृभाषा हिंदी से लगातार दूरी बनाते जा रहे हैं हमें अपने समाज को हिंदी के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है और हिंदी के महत्व को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। गोष्ठी समारोह में भास्कर त्यागी, देवांग मिश्रा, सैयद आसिफ अली, कर्तव्य मिश्रा, राम शर्मा, विवेक कुमार मिश्रा, शालिनी मिश्रा, ममता मिश्रा, अमृतपाल सिंह, नवजोत सिंह आदि उपस्थित थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment