सीएम धामी ने दी 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं को मंजूरी, इन चार शहरों की बदलेगी तस्वीर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न जनपदों में विकास और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए 136.68 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है। इस स्वीकृति से चंपावत, देहरादून, बागेश्वर समेत कई क्षेत्रों की तस्वीर बदलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने जनपद चंपावत के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में जिला मुख्यालय के निकट मुडियानी में उद्यान फार्म की स्थापना के लिए 37.51 लाख रुपये तथा अमोडी में हाउस ऑफ हिमालयाज के विपणन केंद्र की स्थापना के लिए 49.82 लाख रुपये स्वीकृत किए। इसके साथ ही देहरादून के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में वार्ड 86, सेवला कलां के अंतर्गत विभिन्न गलियों में पुरानी और जर्जर पाइप लाइन बदलने के लिए 60 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई।बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा क्षेत्र में शिखर मूल नारायण परिसर, अलखनाथ मंदिर किलपारा, भनार बज्यैण, कांडा सिमकुला, घटवारिया, शिव मंदिर सुन्दरगुफा कांडा, बज्यैण मंदिर ढाई ईजर, नन्दा देवी मंदिर दोफाड जैसे धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने और अलखनाथ मंदिर किलपारा के सौंदर्यीकरण के लिए 58.64 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। इन योजनाओं के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। राज्य सरकार का कहना है कि यह स्वीकृतियां प्रदेश के समग्र विकास को गति देने और ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम साबित होंगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment