राजभवन में अखंड पाठ के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने संगत संग की अरदास

विस्तृत समाचार (एक ही लंबे पैराग्राफ में):
देहरादून। उत्तराखंड के राजभवन में सोमवार को श्रद्धा और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) को उनके कार्यकाल के चार साल पूर्ण होने पर शुभकामनाएं देने पहुंचे और तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ के समापन अवसर पर शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर राज्य और जनता के सुख, शांति एवं समृद्धि की अरदास की। अखंड पाठ के दौरान श्रद्धालुओं और गणमान्य अतिथियों का लगातार आगमन हुआ और समापन पर प्रसाद वितरण भी किया गया, जिससे पूरे राजभवन परिसर में धार्मिक वातावरण और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता रहा। मुख्यमंत्री धामी ने राज्यपाल की सेवाओं और मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से राज्य में विकास और प्रशासनिक पारदर्शिता को नई दिशा मिली है। इस मौके पर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल किशोर शुक्ल समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने न केवल अखंड पाठ में भाग लिया बल्कि राज्य की प्रगति और सामूहिक सौहार्द के लिए शुभकामनाएं भी व्यक्त कीं। राजभवन में आयोजित यह अखंड पाठ केवल धार्मिक आयोजन न होकर, प्रशासन और जनता के बीच सामंजस्य और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का प्रतीक बना, जिससे उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को नई ऊर्जा और सम्मान प्राप्त हुआ।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment