आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के डॉ. एमए. राहुल काशीपुर महानगर अध्यक्ष नियुक्त

काशीपुर। बीती शाम माजरा रोड स्थित दुल्हन पैलेस में आजाद समाज पार्टी काशीराम व भीम आर्मी की संयुक्त बैठक में बसपा के दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर चंद्रशेखर आज़ाद रावण के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, जिला अध्यक्ष एवं कुमाऊं प्रभारी लेखराज गौतम, जिला प्रभारी समर खान, सत्येंद्र कुमार और भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार मौजूद रहे। बैठक के दौरान पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉ. एमए राहुल को काशीपुर महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। डॉ. राहुल ने प्रदेश और जिला टीम का आभार जताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है समाज के अंतिम पायदान तक खड़े हर व्यक्ति को न्याय और अधिकार दिलाना। आज से काशीपुर की राजनीति में नई दिशा और नई ताकत देखने को मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रत्याशी नाजिम मंसूरी, तनवीर आलम, राशिद मंसूरी, गौरव कश्यप, आफताब आलम, कमर अब्बास, मोहित कुमार, राजीव कुमार, असलम, शाहिद सकलेनी, सलीम, इरफान, समीर, अनस और तौसीफ समेत दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।पूरे कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह था। मंच से कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा हम चंद्रशेखर आज़ाद रावण के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।अंत में सभा में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके नेतृत्व में सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment