विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने देहरादून में मुख्यमंत्री को कई मामलों का सोपा मांग पत्र

काशीपुर। काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर रोडवेज बस अड्डे को स्थानांतरित करने और टू लेन आरओबी निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है। आज देहरादून में सौंपे गये मांग पत्र में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि 5 दिसंबर 2023 से लेकर 30 जून 2025 तक रोडवेज बस अड्डे को स्थानांतरित करने के लिए विभागीय स्तर पर कई बार पत्रचार हो चुका है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। जनता को स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी जा रही है, जिस कारण यात्रियों को रोजाना असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने रामनगर रोड पर टू-लेन आरओबी निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2016 में मंजूरी मिल चुकी थी और वर्ष 2019 में कार्य प्रारंभ करने के आदेश भी जारी हो गए थे, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और देरी के कारण काम अधर में लटका हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए और आरओबी निर्माण का कार्य तत्काल पूरा कराया जाए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment