देहरादून आपदा: रायपुर–मसूरी क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्थलीय निरीक्षण, राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा कर प्रभावितों को हरसंभव सहायता का भरोसा

देहरादून आपदा: रायपुर–मसूरी क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्थलीय निरीक्षण, राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा कर प्रभावितों को हरसंभव सहायता का भरोसा—डिटेल्ड न्यूज़ / स्क्रिप्ट (सिंगल लेकिन लंबा पैराग्राफ)देहरादून। लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से देहरादून के रायपुर–मसूरी सहित कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। स्थिति का जायज़ा लेने और राहत-बचाव कार्यों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली, राहत शिविरों और अस्थायी पुनर्वास केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री धामी ने साफ कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और किसी भी व्यक्ति को असहाय महसूस नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव और राहत सामग्री के वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल और भोजन जैसी सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न आने पाए। सीएम धामी ने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा और पुनर्वास के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी और ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की कि वे अफ़वाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ सहयोग करें। सीएम धामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी विभाग समन्वय से काम कर रहे हैं ताकि राहत कार्य तेज़ी से पूरा किया जा सके।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment