राजकीय चिकित्सालय में डेंगू से निपटने के लिए तैयारियां पूर्ण सीएमएस

काशीपुर। काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय उपजिला चिकित्सालय के नवनियुक्त सीएमएस संजीव कुमार दीक्षित ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राजकीय चिकित्सालय में इस समय चिकित्सकों की काफी कमी है, लेकिन चिकित्सकों की कमी के बावजूद यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि डेंगू जैसी बीमारी का प्रकोप चल रहा है जिसके लिए चिकित्सालय में चार बेड का वार्ड बना हे। एक सवाल के जवाब में डॉक्टर दीक्षित ने बताया कि यहां पर दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन डेंगू से निपटने के लिए प्लेटलेट्स ब्लड बैंक में उपलब्ध है, लेकिन एलाइजा टेस्ट हमारे यहां नहीं है उसके लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी टेस्ट के लिए मरीज का सैंपल भेजा जाता है जिसमें 24 घंटे लग जाते हैं लेकिन डेंगू की बीमारी के लक्षण देखने पर मरीज का इलाज शुरू कर दिया जाता है। बात की जाए एंटी रेबीज की तो एंटी रेबीज वैक्सीन भी उपलब्ध है । एक सवाल के जवाब में डॉक्टर दीक्षित ने यह भी बताया कि रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड बाहर से करवाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जल्दी राजकीय चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती भी हो जाएगी । पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि काशीपुर राजकीय चिकित्सालय रेफर सेंटर नहीं बना है चिकित्सकों की कमी के कारण गंभीर बीमारी के व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जल्दी सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है और इसी को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं धरातल पर चल रही है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment