काशीपुर। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनसंपर्क को नई दिशा देने के उद्देश्य से विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा ने आज ग्राम चांदपुर से “आपका विधायक आपके द्वारा” जन मिलन कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत विधायक ने स्वयं जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया शुरू की । कार्यक्रम की पहली कड़ी में ग्राम चांदपुर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। इस अवसर पर विधायक ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा और प्रशासनिक स्तर पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरभजन सिंह चीमा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि कुमार, ग्राम प्रधान तारावती, पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी, पूर्व प्रधान कमलेश कुमार , मंडल अध्यक्ष बृजेश पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य व मंडल कोषाध्यक्ष सतपाल सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही। सभी ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।”जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी को खत्म कर, सीधे संवाद की यह पहल आगे भी निरंतर चलती रहेगी। विधायक चीमा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों और वार्डों में आगामी दिनों में जन मिलन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263