अमूल ने 700 उत्पादों के दाम घटाए, एक लीटर घी ₹40 तक सस्ता; 22 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें

देश की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने जीएसटी दरों में हुई कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का फैसला लिया है। इसके तहत अमूल की मार्केटिंग कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अपने 700 से अधिक उत्पादों के दाम घटाने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगी।700 उत्पादों पर असर, घी ₹40 तक सस्ताअमूल के अनुसार नए मूल्यों के तहत एक लीटर घी की कीमत में 40 रुपये तक की कटौती की गई है। घी के अलावा मक्खन, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी रेंज, फ्रोजन डेयरी उत्पाद, आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट-बेस्ड ड्रिंक जैसे लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में भी संशोधन किया गया है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह बदलाव जीएसटी दरों में कटौती के बाद किया गया है ताकि उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिल सके।ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभकंपनी का कहना है कि कीमतों में यह कमी ग्राहकों के बजट पर सकारात्मक असर डालेगी और त्योहारी सीजन में लोगों को बड़ी राहत देगी। अमूल देशभर में प्रतिदिन करोड़ों लीटर दूध और उससे बने उत्पाद बेचती है। ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर कीमतों में कमी आने से ग्राहकों के खर्च में सीधा असर देखने को मिलेगा।तैयारियों में जुटी अमूलअमूल के अधिकारियों ने बताया कि नई कीमतों को लागू करने के लिए कंपनी ने अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स और रीटेल आउटलेट्स को पहले ही जानकारी दे दी है। मार्केटिंग नेटवर्क में भी नए रेट्स के स्टिकर और पैकेजिंग अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों तक यह सूचना पहुँचाई जा रही है।मदर डेयरी ने भी घटाए दामगौरतलब है कि अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने उत्पादों की कीमतों में कमी की घोषणा की थी। मदर डेयरी ने दूध और उससे बने कई उत्पादों पर रेट्स घटाए हैं। इस तरह देश के डेयरी सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों द्वारा कीमतें घटाना ग्राहकों के लिए डबल राहत साबित होगा।त्योहारी सीजन से पहले राहतअक्टूबर और नवंबर में देशभर में त्योहारों का मौसम शुरू हो जाता है। इस दौरान दूध, घी, मक्खन, मिठाई और बेकरी उत्पादों की मांग काफी बढ़ जाती है। अमूल और मदर डेयरी दोनों की ओर से कीमतों में की गई यह कटौती त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी के रूप में देखी जा रही है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment