काशीपुर। श्री रामाकृष्णा ड्रैमेटिक क्लब द्वारा पिछले 68 वर्षों से आयोजित की जा रही रामलीला मंचन का शुभारंभ बीती रात महापौर दीपक बाली और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया । शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए महापौर दीपक बाली ने कहा कि रामलीला में संख्या कम हो सकती है मगर भावनाएं कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2014 से देश में सनातन सरकार है और उस सरकार के कार्यों के चलते ही सनातन की भावना को मजबूती मिली है और प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनने से सनातन समाज की भावनाओं को बल मिला है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक है। रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें जीवन के हर रूप के आदर्शों पर प्रकाश डाला गया है। उन्होंने कहा कि श्री रामकृष्णा ड्रामेटिक क्लब बहुत मेहनत के साथ एक लंबे समय से इस रामलीला का मंचन करता आ रहा है। मैं मंचन कमेटी को विश्वास दिलाता हूं कि मेरे योग्य जो भी सेवा होगी उसके लिए मैं हमेशा रामकृष्णा ड्रामेटिक क्लब के साथ खड़ा मिलूंगा। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई की रामलीला का मंचन खुद स्थानीय कलाकार बड़ी मेहनत से करते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों को त्योहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से सभी का जीवन सुखमय हो। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि भगवान राम की जीवनी से जीवन को सही दिशा देने वाली प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि कलाकार मंच के माध्यम से भगवान राम की कथा प्रस्तुत कर लोगों को यह सिखाते हैं कि जीवन में सही और गलत क्या है, और हमें सच्चाई एवं ईमानदारी के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस अवसर पर श्री रामकृष्णा ड्रामेटिक क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंधवानी महामंत्री मनीष शर्मा उपाध्यक्ष गगन चावला राजेंद्र चावला कोषाध्यक्ष रमेश सपरा रमेश छाबड़ा संजय भाटिया विमल गुड़िया दीपिका गुड़िया नवीन अरोरा संदीप सहगल अनिल डाबर अरुण चौहान सूर्य प्रताप सिंह अमन बाली सर्वेस बाली श्याम अरोरा अलका पाल अर्चना अरोरा सुरेश शर्मा जंगी गौरव कश्यप गगन चावला अश्वनी छाबड़ा राजीव ठुकराल हरीश एडवोकेट पंकज टंडन नरेश चुघ चिम्मनलाल छाबड़ा ललित बाली मुशर्रफ हुसैन जितेंद्र सरस्वती विक्टर सेठी अनुपम शर्मा विकल्प गुड़िया अमित शर्मा सहित नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले लवीश अरोरा एवं राजीव ठुकराल को सम्मानित किया गया। साथ ही जिन पूर्वजो ने अनेक संघर्ष झेलकर इस रामलीला का मंचन शुरू किया था उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263