काशीपुर में बिना अनुमति निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना की जानकारी नगर निगम मेयर दीपक बाली सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी। सीएम धामी ने साफ चेतावनी दी है कि अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। उधर, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर हमला करने और प्रशासनिक वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान की जा रही है। इन आरोपियों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ दंगा निरोधी धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस बीच खबर यह भी है कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263